Sukanya Samarddhi Yojana: बेटियों के भाग्य को चमकाने के लिए ही इस स्कीम को भारत की मोदी सरकार ने शुरू किया है। कहना तो नहीं चाहिए लेकिन ये सच्चाई है की लोग आज भी बेटी के पैदा होने पर घर में शौक मानते है। मैं सभी की बात नहीं कर रहा लेकिन बहुत सारे ऐसे लोग है इस दुनिया में जिनको केवल बेटे से ही प्यार होता है और बेटी के घर में आने से उनका माथा ठनक जाता है।
खैर ये तो एक सच्चाई है ही लेकिन साथ में उनको ये भी कहते आपने सुना होगा की आ गई खर्चा करवाने वाली। हद तो तब हो जाती है जब लोग बेटी पैदा होगी ये जानने के बाद में उसको पैदा ही नहीं होने दे रहे थे और इसका नतीजा ये निकला की देश के कई राज्यों में तो लड़कियों की संख्या में भारी कमी देखने को मिली।
मोदी सरकार ने कुछ किया या नहीं ये तो सभी के सामने ही है लेकिन एक जो काम सबसे अच्छा किया वो है सुकन्या समर्द्धि योजना को शुरू करने का। इस योजना ने बेटियों के सोये हुए भाग्य को जगा दिया है और आज सिचुएशन ये हो चुकी है की लोग बेटी आने पर खुशियां मानते है और आगे चलकर उसके नाम से इस स्कीम में खाता खुलवाकर उसमे निवेश करते है। लेकिन ऐसा क्या है इस स्कीम में चलिए आपको डिटेल में समझाते है और आपको बताते है की क्यों ये स्कीम बेटियों के लिए लाभकारी है और क्यों आपको इसमें नियमित निवेश करना चाहिए।
क्या है एसएसवाई स्कीम?
ये स्कीम भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी की तरफ से कई साल पहले शुरू की गई थी और पहले से एक अभियान जो देशभर में चलाया जा रहा है “बेटी बचाओ बेटी पढाई ” उसके तहत ही इस योजना को भी शुरू किया गया है। इस योजना में अभिभावकों को बेटी के नाम से खाता खुलवाना होता है और उसमे 15 साल तक निवेश करना होता है। 15 साल के निवेश के 6 साल के बाद यानि जब स्कीम को शुरू करने के बाद 21 साल पुरे होंगे तो बेटियों को मच्योरिटी का लाभ दिया जाता है।
स्कीम में वैसे तो सरकार समय समय पर मिलने वाली ब्याज दरों में बदलाव करती रहती है लेकिन इस समय जो ब्याज मिल रहा है वो 8.2 फीसदी सालाना का है। एसएसवाई में आप एक साल में कम से कम 250 रूपए जमा कर सकते है और अधिकतम आप इसमें एक साल के दौरान 1 लाख 50 हजार जमा कर सकते है। लेकिन जो 250 रूपए एक साल में जमा करने है वो जरुरी है नहीं तो खाते को निष्क्रिय कर दिया आता है और फिर आप उसको चालू करवाओगे तो उस पर 50 रूपए सालाना के हिसाब से पेनेल्टी लगाई जाती है।
निवेश के लिए बनाये गए नियम और खाता खुलवाने की प्रक्रिया
सुकन्या समर्द्धि योजना में किन किन बेटियों के नाम से खाता खुलवाया जा सकता है और निवेश किया जा सकता है इसके लिए एक दो नियम भी बनाये गए है जिसमे पहले ये है की बेटी की अधिकतम आयु 10 साल की होने तक उसका खाता इस स्कीम में खुलवाया जा सकता है। इसके अलावा दूसरा ये की एक परिवार से केवल 2 बेटियों के नाम से ही खाता खुल सकता है। लेकिन दोनों बेटियों में से किसी भी जन्म के समय जुड़वां बेटियों का जन्म हुआ है और अब घर में तीन बेटी है तो तीनों को ही लाभ दिया जाने वाला है।
एसएसवाई स्कीम में खाता खुलवाने के लिए बहुत आसान सी प्रक्रिया है और सबसे बड़ी बात ये की आप देश के किसी भी बैंक में जाकर के या फिर डाकघर में जाकर के इस स्कीम में खाता खुलवा सकते है। इसके लिए आपको बेटी के जन्म के डॉक्यूमेंट, माता पिता में से किसी एक का आधार कार्ड, बेटी का फोटो जो और बेटी का आधार, इसके अलावा आपका स्थाई निवास का प्रमाण पत्र लेकर जाना होगा और आपका खाता खोल दिया जायेगा। इसके बाद में एक बात और भी है जो आपको मालूम होनी जरुरी है की आप इसमें हर महीने या फिर हर साल में जो भी पैसा जमा करेंगे उस पैसे को आप इस स्कीम में ऑनलाइन भी जमा कर सकते है। इसके लिए आपको बैंक में या फिर डाकघर में जाने की जरुरत भी नहीं है।
पढाई और शादी के लिए मिलेगा खर्चा
इस आर्टिकल के शुरू में हमने कहा था की ये स्कीम बहुत ही खास है बेटियों के लिए तो उसका कारण यही है की इसमें निवेश करने के बाद में बेटी की पढाई और शादी के लिए खर्चा भी मिलता है। आप इसमें जो पैसा निवेश करेंगे उसमे से 50 फीसदी तक आपका बेटी के 18 साल की होने पर निकल सकते है लेकिन इसके लिए आपको कॉलेज या यूनिवर्सिटी के बेटी के पढाई के डॉक्यूमेंट दिखाने होंगे। इसके अलावा बेटी की शादी के समय में भी आप इसमें से पैसे की निकासी करके बेटी का विवाह धूम धाम से कर सकते है।
₹36,94,708 रिटर्न की गणना
अगर आपको बेटी को आने वाले समय में ₹36,94,708 रिटर्न इस स्कीम से दिलवाना है तो आपको इस स्कीम में हर महीने 6666 रूपए हर महीने निवेश करने होंगे या फिर एक साल में 80 हजार रूपए जमा करने होंगे। अब आप कहेंगे की जब इतने पैसे जमा करेंगे तो पढाई और शादी तो हो ही जाएगी लेकिन आपको बता दें की आप जो जमा करेंगे उससे बहुत अधिक बेटी को ब्याज का पैसा इसमें मिलने वाला है।
हर महीने या फिर सालाना आप जो निवेश करेंगे उससे आपका 15 साल के निवेश में कुल ₹12,00,000 इस योजना में जमा होते है। अब आपको इसमें सरकार 8.2 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ देगी जिसके कारण मच्योरिटी पर इस निवेश का ₹24,94,708 ब्याज बनता है। मच्योरिटी के समय में बेटी को जो कुल रिटर्न मिलेगा वो ₹36,94,708 होगा जिससे आप बेटी की पढाई भी करवा सकते है और शादी भी करवा सकते है।
आखिरी बात जो आपको बतानी है वो ये है की अगर आप मच्योरिटी से पहले ही पैसे की निवासी शादी या फिर पढाई के लिए करते है तो रिटर्न का पैसा आपको वो निकासी के पैसे काटकर दिया जाता है। ये आपको ध्यान में रखना होगा और बाकि इस स्कीम से बढ़िया कोई दूसरी स्कीम बेटियों के भविष्य को उज्जल करने के लिए हो ही नहीं सकती। आपको मेरे द्वारा दी जानकारी कैसे लगी इसको कमेंट में निचे जरूर बताना और रोजाना ऐसे ख़बरों के लिए हमारे ग्रुप को ज्वाइन करना बिलकुल नहीं भूलना है।
Post Comment