RBI का बड़ा एक्शन, 3 बैंकों की लगाई वाट, कंपनी पर ठोका 1 लाख का जुर्माना

Reserve Bank Of India Action

Reserve Bank Of India Action: देश के रिजर्व बैंक की तरफ से नियमों की अनदेखी करने के चलते बैंकों ऊपर कंपनियों पर अब एक्शन लिया जा रहा है और जिन बैंकों ने नियमों की अनदेखी करने की कोशिश की है उन पर RBI तगड़ा एक्शन लेने के मूड में दिखाई दे रही है। इसके चलते एक कपनी को भी लपेटे में लिया गया है और इसकी जानकारी आरबीआई ने अपनी एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिये साझा की है।

आपको बता दें की आरबीआई पिछले कई सालों से कई बैंकों पर नजर गड़ायें हुए है और जो भी बैंक नियमों की अनदेखी कर रहा है उन सभी पर भारी जुर्माना भी लगाया जा रहा है। अभी हाल ही में आरबीआई ने देश के तीन बैंक और एक नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी पर जुर्माना लगाया है जिसमे नियमों की अनदेखी की गई थी।

RBI ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है की जम्मू और कश्मीर बैंक लिमिटेड, बैंक आफ इंडिया और केनरा बैंक पर जुर्माना लगाया है। इसके अलावा RBI ने डैटसन एक्सपोर्ट्स लिमिटेड पर भी जुर्माना लगाया है। जुर्माने की राशि की बात करें तो जम्मू और कश्मीर बैंक लिमिटेड पर RBI ने 3 करोड़ 31 लाख 80 हजार रुपये का भरी भरकम जुर्माना ठोका है।

इतना जुर्माना लगाया गया है

इसके अलावा बैंक ऑफ़ इंडिया पर RBI की तरफ से 1 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा केनरा बैंक पर भी केंद्रीय बैंक की तरफ से 1 करोड़ 63 लाख 70 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा जो डैटसन एक्सपोर्ट्स लिमिटेड कंपनी है उस पर RBI ने 1 लाख रूपए का जुर्माना लगाया है।

आपको बता दें की RBI की तरफ से हाल ही में एक संवैधानिक निरिक्षण किया गया था जिसमे इन बैंकों और कंपनी की तरफ से नियमों की अनदेखी और उलंघन्न पाया गया था जिसके चलते RBI की तरफ से इन पर जुर्माना लगाये जाने का फैसला लिया गया तथा सभी बैंकों और कंपनी को जुर्माने के साथ में कारण बताओ नोटिस भी जारी किया।

कौन से नियमों का उलघंन हुआ

डैटसन एक्सपोर्ट्स लिमिटेड कंपनी की तरफ से अपने निर्णय लेने वाले कार्यों में लोन लेने की मंजूरी को अपने डिजिटल लैंडिंग एप्लीकेशन भागीदारी को आउटसोर्स कर दिया था और RBI की तरफ से की गई जाँच में ये सही पाया गया। इसकी वजह से केंद्रीय बैंक की तरफ से इस कंपनी पर जुर्माना लगाया गया।

जम्मू और कश्मीर बैंक की तरफ से भी काफी बड़े स्तर पर नियमों की अनदेखी की गई और कुछ बीएसबीडीए धारकों को अपने बैंक में बचत खाता खुलवाने की अनुमति भी दी थी। इसके साथ ही बैंक ने कुछ क़ानूनी व्यक्तियों को भी अपने बैंक में बिना पहचान के बचत खाता खुलवाने के लिए उनकी बिना पहचान के अनुमति देने की भी पुष्टि की गई है जिसके चलते भी RBI ने बैंक पर जुर्माना लगाया है।

केनरा बैंक की तरफ से भी अपने बैंक में 25000 रूपए तक के प्राथमिक क्षेत्र में ऋण वसूली पाई है तथा इसके साथ में बैंक ने कुछ बचत खातों पर भी ब्याज नहीं दिया जिसके चलते एक्शन लिया गया। बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से भी एक निश्चित अवधी के अंदर जमाकर्ता शिक्षा और जागरूकता निधि में निर्धारित पात्र राशि को ट्रांसफर नहीं किया गया था जिसके चलते RBI की तरफ से एक्शन लिया गया है।

पीएमवाई न्यूज़ भारत की केंद्र सरकार और राज्य की सरकारों की योजना की जानकारी के लिए सबसे सबसे बेहतरीन प्लेटफॉर्म शुरू हुआ है जहां आपको योजनाओं की समूर्ण जानकारी मिलती है। पीएमवाई न्यूज़ से सम्पर्क करने के लिए आप pmmodiyojananews@gmail.com पर ईमेल भेज सकते है।

Post Comment