Post Office Recurring Deposit Scheme 2025: आप नौकरी कर रहे है और पैसे की बचत नहीं होती या फिर आप अपनी दूकान वगैराह चलते है लेकिन उसमे भी बचत नहीं कर पाते तो फिर आपको डाकघर की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम के बारे में के बार जानकारी जरूर लेनी चाहिए क्योंकि इसमें हर महीने थोड़ा थोड़ा पैसा जमा किया जाता है और आगे चलकर ये पैसा आपके बिज़नेस में या फिर आपके किसी जरुरी कार्य में काम आने वाला है।
डाकघर की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम को आरडी स्कीम के नाम से भी ग्राहक जानते है और इसमें 5 साल के लिए जब आप अपने पैसे का निवेश करते है तो आपको 6.7 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है और इस ब्याज दर से गणना करने के बाद में आपको जो रिटर्न मिलने वाला है वो भी काफी आकर्षित होता है। चलिए आपको आरडी स्कीम को लेकर सभी पहलुओं के बारे में बताते है और साथ में आपको 750 रूपए महीना निवेश करने पर कितना रिटर्न मिलेगा इसकी भी गणना करके बतायेंगे।
पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम क्या है?
डाकघर की आरडी स्कीम एक बचत योजना है जो की छोटी अवधी वाली बचत योजनाओं में शामिल है। इसके अलावा आपको बता दें की इस स्कीम में आप हर महीने कम से कम 100 रूपए जमा कर सकते है और अधिकतम आपके पास जितना पैसा है वो जमा कर सकते है। मतलब अधिकतम निवेश को लेकर कोई सिमा बनाई ही नहीं गई है और लाख दो लाख ही नहीं बल्कि करोड़ों रूपए इसमें निवेश कर सकते है।
निवेश के नियम और ब्याज दर
डाकघर अपनी रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में निवेश केवल भारत के नागरिकों को ही करने देता है क्योंकि ये स्कीम केवल और केवल भारत के स्थाई नागरिकों के लिए ही चलाई गई है। इसमें निवेश के लिए 18 साल या फिर इससे अधिक आयु का होना भी जरुरी है। हालाँकि 10 साल से अधिक उम्र का अगर कोई बच्चा है जिसके नाम पर आप निवेश करवाना चाहते है तो आपको उसके खाते को खुद ही हैंडल करना होगा।
रही बात ब्याज दर की तो इसमें आपको 2025 की पहली तिमाही यानि 1 जनवरी 2025 से लेकर के 31 मार्च 2025 में इस योजना में डाकघर 6.7 फीसदी सालाना ब्याज दर ऑफर कर रहा है जो की काफी कर्षित ब्याज दर है। लेकिन कई बैंक इससे अधिक ब्याज दर ग्राहकों को ऑफर कर रहे है जिनके बारे में आर्टिकल के आखिर में डिसकस करेंगे।
750 महीना निवेश से कितना रिटर्न आयेगा
ब्याज दर जो इस स्कीम में दी जा रही है वो तो हमने आपको बता दी है इसलिए अब केवल रिटर्न की और चर्चा को लेकर चलते है। आ हर महीने 750 रूपए इस स्कीम में डालने वाले है तो आपका एक साल में इस स्कीम में कुल 9 हजार रूपए जाने वाला है। इसके अलावा आपको 5 साल निवेश करना है तो आपका 5 साल में इस स्कीम में कुल 45 हजार जमा होने वाला है।
6.7 फीसदी सालाना ब्याज दर के साथ में जब आपके निवेश की गणना करेंगे तो आपको 5 साल बाद में 8 हजार 524 रूपए ब्याज मिलत है और निवेश की राशि और ब्याज दर को मिलकर डाकघर आपको कुल 53 हजार 524 रूपए रिटर्न देता है। इस पैसे से आप आसानी से कुछ भी काम निपटा सकते है या फिर अपने बिज़नेस में इसको लगा सकते है जिससे आपका बिज़नेस और तेजी से आगे बढ़ेगा।
बैंकों की आरडी में इतना ब्याज मिल रहा है
यहां इस आर्टिकल में हमने 5 साल के आरडी स्कीम के निवेश को लेकर आपको जानकारी दी है इसलिए बैंकों में भी 5 साल में आपको कितना ब्याज दिया जा रहा है इसकी जानकारी भी आपको दे देते है। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से अपनी 5 साल वाली एफडी स्कीम में ग्राहकों को 6.50 फीसदी साधारण नागरिकों को और 7.5 फीसदी ब्याज दर सीनियर सिटीजन को ऑफर कर रहा है।
पंजाब नेशनल बैंक की 5 साल वाली आरडी स्कीम की बात करें तो इसमें साधारण नागरिकों को 6.50 फीसदी ब्याज ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा सीनियर सिटीजन को इसमें 7.30 फीसदी और सुपर सीनियर सिटीजन को बैंक की और से अपनी आरडी स्कीम में 7.30 फीसदी ब्याज दर ऑफर की जा रही है जो की सीनियर सिटीजन के बराबर ही है।
यस बैंक भी अपने ग्राहकों को आरडी स्कीम में निवेश करने का मौका दे रहा है जिसमे साधारण नागरिकों को बैंक 5 साल की आरडी करने पर 7.25 फीसदी ब्याज दर का लाभ दे रहा है। इसके अलावा इसमें सीनियर सिटीजन को निवेश करने के बाद में 8.00 फीसदी ब्याज दर ऑफर की जा रही है।
डिस्क्लेमर: आर्टिकल में की गई गणना और सभी बातें केवल आप सभी की जानकारी के लिए है और ये किसी भी प्रकार से निवेश की सलाह नहीं है। अगर आपको निवेश करना है तो एक बार निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से आपको सलाह करनी चाहिए और उसके बाद ही निवेश का प्लान बनाना चाहिए।
Post Comment