Post Office Scheme : डाकघर की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम ऐसे लोगों के लिए एक बेहतरीन निवेश का विकल्प बनकर सामने आई है जो लोग अपने छोटा मोटा काम धंधा करते है या फिर नौकरी करते है क्योंकि इसमें निवेश के लिए आपको हर महीने थोड़ा थोड़ा पैसा जमा करने का ऑप्शन मिल जाता है। आप अपनी है महीने की सैलरी में से थोड़ा सा पैसा बचाकर अगर इसमें जमा करते रहेंगे तो भी आपने वाले 5 साल में आपके पास में एक बड़ी रकम एकत्रित हो जाती है।
डाकघर की रेकरिंग स्कीम जिसको आरडी स्कीम के नाम से भी जाना जाता है में 1 जनवरी 2025 से लेकर के 31 मार्च 2025 की तिमाही के लिए 6.7 फीसदी सालाना ब्याज दर का लाभ सरकार की तरफ से सुनिश्चित किया गया है। ये स्कीम आपके निवेश के लिहाज से एकदम सुरक्षित है और साथ ही आपको समय पर पूरा रिटर्न भी मिलता है। स्कीम को डाकघर के द्वारा भारत सरकार के संरक्षण में चलाया जा रहा है। चलिए आपको आज इस स्कीम में 500, 1000 और 1500 रूपए महीना के निवेश को लेकर के गणना करके बताते है की आपको 5 साल के बाद में इस निवेश से कितना रिटर्न मिल सकता है।
Post Office RD Scheme Detail
डाकघर की आरडी स्कीम बाकि की बचत योजनाओं की तरह से एक बचत योजना है जिसमे आप हर महीने निवेश कर सकते है और 5 साल में ही एक बीड़ी रकम को जोड़ने में कामयाबी हासिल कर सकते है। इस स्कीम में केवल 100 रूपए महीना से भी आप अगर निवेश शुरू कर ते है तो भी आपको अच्छा खासा रिटर्न मच्योरिटी के समय में मिल जाता है।
वैसे डाकघर में इस स्कीम के अलावा और भी कई स्कीम इसी है जिनमे अगर आप हर महीने निवेश करते यही तो आपको इससे भी अच्छा लाभ मिल सकता है लेकिन वो स्कीम लम्बी अवधी वाली योजनाएं है जैसे पीपीएफ स्कीम है। इनमे आपको 15 साल तक निवेश करना होता है और तभी आपको मच्योरिटी का लाभ दिया जाता है। इसलिए अगर आप केवल 5 साल वाली स्कीम में निवेश करने का विकल्प तलाश रहे है तो आपके लिए ये स्कीम सबसे बेस्ट स्कीम है।
कितना ब्याज मिलेगा और कौन कौन निवेश कर सकता है?
डाकघर अपनी सभी बचत योजनाओं में ब्याज दरों का संसोधन हर तीन महीने में करता है और इस समय जो साल की पहली तिमाही चल रही है इसमें आरडी स्कीम के लिए 6.7 फीसदी ब्याज दर निर्धारित किया गया है। आप निवेश करेंगे तो आपको इसी ब्याज दर के हिसाब से आगे रिटर्न का लाभ मिलने वाला है।
इसके अलावा इस स्कीम में केवल भारत के लोग ही निवेश कर सकते है और बहरी देशों के लोगों को जो भारत में शरणार्थी बनकर सालों से रह रहे है उनको निवेश करने का हक़ नहीं दिया गया है। निवेश के लिए आयु सिमा 18 साल की निर्धारित की गई है और साथ में निवेश के वक्त में आपको आवेदन फार्म के साथ इ कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट भी देने होते है जो की हमने यहां निचे बताये है।
- आवेदन करता का आधार कार्ड
- आधार कार्ड के साथ में लिंक किया हुआ मोबाइल नंबर
- 50 हजार से अधिक निवेश पर पैन कार्ड भी देना होगा
- आपका स्थाई निवेश प्रमाण पत्र भी जरुरी है
- आपके हाल ही के दो पासपोर्ट साइज के फोटो
पोस्ट ऑफिस आरडी में निवेश की प्रक्रिया क्या है?
डाकघर अपनी इस स्कीम में निवेश करने के लिए आपको डाकघर में ही आमंत्रित करता है और कहीं पर बहार से आप इस स्कीम में निवेश के लिए खाता नहीं खुलवा सकते है। आपको डाकघर में जाना होगा और वहां पर इसके लिए आरडी निवेश का फार्म भरना होगा। फार्म भरने के बाद में आपको ऊपर दिए जरुरी डोकेमेन्ट लगाकर इसको डाकघर में जमा करना होगा। साथ में आपको अपने निवेश की पहली क़िस्त का पैसा भी इसमें जमा करना होगा।
आपको बता दें की एक बार खाता खुलने के बाद में डाकघर आपको इस आरडी स्कीम की पासबुक दे देगा जिसमे आपको हर महीने पैसे जमा करते रहना है जो की आने वाले 5 साल के लिए आपको करना होता है। ये पैसे आप डाकघर में जाकर के नगदी के रूप में भी जमा कर सकते है और इसके अलावा आप पोस्ट ऑफिस पेमेंट बैंक के माध्यम से ऑनलाइन बी भुगतान कर सकते है। साथ में अगर आप चेक के जरिये भुगतान करना चाहते है तो उसका भी विकल्प आपको मिल जाता है।
500, 1000 और 1500 महीना निवेश की गणना
अगर आप डाकघर की आरडी स्कीम में हर महीने 500, 1000 और 1500 रूपए जमा करना चाहते है तो आपको इस पर काफी अच्छा रिटर्न मिलेगा। इस समय जो ब्याज दर दो जा रही है उन्ही के अनुसार आपको रिटर्न की गणना करके पैसा दिया जाता है। मौजूदा समय में इसमें आपको 6.7 फीसदी सालाना की दर से ब्याज मिल रहा है।
आपके 500 रूपए महीना जमा करने पर आपका 5 साल का कुल निवेश 30 हजार का होता है जिसपर आपको ₹35,681 रिटर्न दिया जाता है। इसके अलावा आप अगर हर महीने 1000 रूपए का निवेश करेंगे तो आपका कुल निवेश इस स्कीम में 60 हजार रूपए का होगा और इस पर आपको 5 साल के बाद में डाकघर की और से ₹71,369 रिटर्न का लाभ दिया जाता है। रही बार 1500 रूपए महीना जमा करने की तो इसमें आपका निवेश 90 हजार का होता है और आपको ₹1,07,050 रिटर्न दिया जाता है।
किन लोगों के लिए बेस्ट है ये स्कीम
डाकघर की आरडी स्कीम उन लोगों के लिए निवेश करने का बेहतरीन तरीका है जो लोग हर महीने अपना थोड़ा थोड़ा पैसा आने वाले भविष्य के लिए जमा करना चाहते है। इसके अलावा जो लोग नौकरी कर रहे यही वे भी इसमें हर महीने मिलने वाले वेतन से कुछ हिस्सा इसमें जमा कर सकते है। साथ में जो लोग दुकान आदि कर रहे है वो भी अपनी रोजाना की बचत में से कुछ पैसा जमा करके इस स्कीम हर महीने निवेश कर सकते है।
ये स्कीम छोटे निवेश के लिए और कम समय के लिए पैसा जमा करने वालों के लिए के बेहतरीन स्कीम है जिसमे आपको केवल 5 साल तक निवेश करना होता है और काफी अच्छी ब्याज दर के साथ में आपको रिटर्न दे दिया जाता है। इसमें शुरआत आप केवल 100 रूपए से भी कर सकते है और अधिकतम की कोई सिमा नहीं है। अधकतम आप कितना भी पैसा इस स्कीम में जमा कर सकते है।
Post Comment