2 साल में मिलेगा 32 हजार ब्याज, इतना करना होगा निवेश, महिलाओं की पसंद की स्कीम

post-office-mssc-scheme-dakghar

Post Office MSSC Scheme: हम आपको आज डाकघर की एक ऐसी स्कीम के बारे में आपको जानकारी देने जा रहे है जिसमे केवल 2 साल के निवेश पर ही आप 32 हजार रूपए ब्याज ले सकते है और निवेश भी आपको थोड़ा सा ही करना होता है। इस स्कीम में महिलाओं को ही निवेश करने का अधिकार डाकघर की और से दिया गया है इसलिए केवल महिलाएं ही इसमें निवेश सकती है। लेकिन एक बात और भी है की महिलाएं इसमें एक से अधिक खाते खुलवा सकती है और सभी में निवेश कर सकती है।

डाकघर की ये स्कीम महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट है और इसमें निवेश करके ही आने वाले 2 साल में 32 हजार रूपए ब्याज दिया जाता है। डाकघर के जरिये आप इसमें निवेश कर सकते है और आपको इसमें निवेश के लिए अधिक पैसा भी जमा नहीं करना है। केवल 2 साल का निवेश और 32 हजार ब्याज आपको कहीं दूसरी स्कीम में देखने को नहीं मिलने वाला है।

ब्याज दर और निवेश के नियम

डाकघर की महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में ब्याज दर इस समय 7.5 फीसदी की दर से दी जा रही है लेकिन इनमे बदलाव होता रहता है इसलिए जब भी आपको निवेश करना हो तो एक बार डाकघर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के ब्याज दरों की जानकारी जरूर ले लेना क्योंकि ऐसी से आपको रिटर्न भी मिलता है।

इसके अलावा इस स्कीम में केवल महिला या फिर लड़की ही निवेश कर सकती है जिसकी आयु 18 वर्ष या फिर इससे अधिक है तो। और जो भी महिला या लड़की इसमें निवेश करेगी वो भारत की स्थाई नागरिक होनी चाहिए फिर वो देश के किसी भी राज्य से ही क्योंकि ना हो। पुरे भारत के सभी डाकघर में ये स्कीम लागु है और आप भारत के किसी भी डाकघर में या फिर डाकघर की ब्रांच में जाकर के निवेश कर सकते है।

निवेश कैसे होता है और जरुरी डॉक्यूमेंट

डाकघर की स्कीम है तो जाहिर सी बात है की आपको इसके लिए डाकघर में ही जाना होगा और वही से आपको इस स्कीम के लिए फॉर्म भरकर खाता खुलवाना होगा। खाता खुलवाने के समय में ही आपको इसमें जो भी पैसा निवेश करना है वो जमा करना होगा क्योंकि इसमें एकमुश्त निवेश किया जाता है जैसे एफडी स्कीम में किया जाता है ठीक वैसे ही।

इसके अलावा आपको खाता खुलवाने के समय में अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, रहने का पता का प्रूफ और अपने फोटो देने होंगे ताकि फॉर्म पर फोटो लगाया जा सके और डॉक्यूमेंट के जरिये आपकी पहचान की जा सके। इसके अलावा रही बात निवेश की राशि की तो आप इस स्कीम में कम से कम 1000 रूपए जमा करवा सकते है तो अधिकतम आप केवल 2 लाख तक ही इसमें डाल सकते है। और अधिक पैसे निवेश करने है तो महिला को तीन महीने बाद एक और खाता इस स्कीम में खुलवा लेना है जिसमे भी 2 लाख का निवेश हो जायेगा।

कितना निवेश करने पर कितना ब्याज मिलता है?

आपको बता दें की इसमें ब्याज दर तो 7.5 फीसदी की ही रहने वाली है लेकिन आपके निवेश की राशि के हिसाब से ही आपको ब्याज का पैसा मिलेगा। उदाहरण के लिए आप 50 हजार जमा करेंगे तो आपको डाकघर की और से 2 साल के बाद में 8011 रूपए ब्याज के मिलेंगे। इसके अलावा आप 1 लाख निवेश करेंगे तो आपको 16 हजार 22 रूपए ब्याज मिलेगा और 2 लाख जमा करेंगे तो आपको 2 साल के बाद में 32 हजार 44 रूपए ब्याज मिलेगा।

पीएमवाई न्यूज़ भारत की केंद्र सरकार और राज्य की सरकारों की योजना की जानकारी के लिए सबसे सबसे बेहतरीन प्लेटफॉर्म शुरू हुआ है जहां आपको योजनाओं की समूर्ण जानकारी मिलती है। पीएमवाई न्यूज़ से सम्पर्क करने के लिए आप pmmodiyojananews@gmail.com पर ईमेल भेज सकते है।

Post Comment