Post Office KVP Scheme: निवेश पर देगी डबल रिटर्न, जाने इसमें निवेश का तरीका और ब्याज दर

Post Office KVP Scheme

Post Office KVP Scheme : डाकघर की किसान विकास पत्र स्कीम काफी पुरानी स्कीम है लेकिन इसमें नियम अब काफी बदल चुके है। इस समय आप इसमें पैसे को निवेश करते है तो आपको 7.5 फीसदी सालाना ब्याज दर दिया जाता है जिसमे आपको केवल 115 महीने की अवधी में ही डाकघर निवेश का दोगुना पैसा वापस कर देता है।

डाकघर की इस स्कीम को 1 अप्रैल 1988 को शुरू किया गया था और उस समय इस स्कीम को देश के किसानों को निवेश के लिए जागरूक करने के लिए इसकी शुरुआत की गई थी। इस स्कीम का नाम किसान विकास पत्र स्कीम भी इसलिए ही पड़ा था की इसमें शुरुआत में केवल किसान ही निवेश कर सकते थे। समय बदला तो इस स्कीम के नियमों में भी बदलाव हुए है और आज इस स्कीम में देश का किसान तो निवेश कर ही सकता है साथ में बाकि के नागरिक भी अपना पैसा निवेश कर सकते है।

मौजूदा समय में इस स्कीम में 115 महीने में पैसे दोगुने रिटर्न किये जाते है लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता था। अभी इसमें 7.5 फीसदी सालाना ब्याज दर मिल रही है लेकिन जब ब्याज दर अधिक होती है तो मच्योरिटी की अवधी कम हो जाती है और जब भी ब्याज दर कम होती है तो इसमें मच्योरिटी का समय भी बढ़ जाता है।

इससे पहले 124 महीने में पैसे डबल हुआ करते थे लेकिन जबसे इस स्कीम में 7.5 फीसदी सालाना की ब्याज दर मिलनी शुरू हुई है तब से इसमें आपको केवल 115 महीने में ही पैसे दोगुने करके वापस कर दिए जाते है। चलिए जानते है की आपको कैसे इस स्कीम में निवेश करना है और कौन कौन से लाभ आपको इस स्कीम में निवेश करने के बाद में डाकघर की तरफ से दिए जा रहे है।

किसान विकास पत्र योजना क्या है?

दोस्तों ये एक सरकारी बचत योजना है जिसको भारत सरकार और पोस्ट ऑफिस दोनों की और से साथ मिलकर संचालित करते है। इसमें आपको कितना ब्याज मिलेगा इसका निर्धारण भारत सरकार की तरफ से किया जाता है और इस स्कीम की सबसे अच्छी बात ये है की इसमें आपके निवेश पर किसी भी प्रकार का कोई जोखिम नहीं होता है। इस स्कीम में आप केवल ₹1,000 जमा करके भी अपने निवेश को शुरू कर सकते है और ये ₹1,000 रूपए आपको 115 महीने के बाद में ₹2,000 बनकर आपको वापस मिलते है।

मौजूदा समय में इस स्कीम में निवेश करने पर 7.5% वार्षिक ब्याज का लाभ दिया जा रहा है। इसके अलावा इस ब्याज दर के हिसाब से आपको 115 महीने में रिटर्न मिलता है। इस समय ये स्कीम लोगों को काफी पसंद आ रही है और ये सोचने वाली बाद है की आपने अगर इसमें 5 लाख जमा कर दिए तो आपको बिना किसी भी टेंशन के 115 महीने के बाद में 10 लाख वापस मिलते है। इस स्कीम के जरिये आप अपना आर्थिक पक्ष मजबूत कर सकते है।

किसान विकास पत्र योजना देगी कई लाभ

डाकघर की इस स्कीम में अगर आप निवेश करते है तो आपको इसमें कई लाभ मिल जाते है। इसमें आपको 4 लाख तो ऐसे मिलते है जो हर निवेशक निवेश से पहले तलाश करता है। देखिये कौन कौन से लाभ आपको इसमें मिलने वाला है।

  • निवेश पर पूर्ण सुरक्षा : इस स्कीम में निवेश करने पर आपको रिटर्न की पूरी गारंटी दी जाती है क्योंकि यह योजना भारत सरकार की गारंटी के साथ आती है। इसलिए आपको अपने पैसे की सुरक्षा की चिंता करने की जरूरत नहीं है।
  • आपका पैसा दोगुना होगा : इस स्कीम में निवेश करने के बाद में 115 महीने के भीतर आपका निवेश किया हुआ पैसा दोगुना हो जाता है।
  • लचीला निवेश मिलता है : इस स्कीम में निवेश की राशि को लेकर भी आपको काफी लचीलापन मिल जाता है। आप चाहें तो ₹1,000 से शुरुआत करें या फिर लाखों रुपये का निवेश करें यह पूरी तरह आपके बजट पर निर्भर करता है।
  • आकर्षक ब्याज दर आपको मिलती है : इस स्कीम में निवेश करने के बाद में आपको तगड़ी ब्याज दर मिलती है जिसके चलते ही आपको 115 महीने में डबल पैसा मिलता है। 7.5% की ब्याज दर के साथ यह योजना बाजार की अन्य योजनाओं की तुलना में ज्यादा फायदेमंद है।

किसान विकास पत्र स्कीम में निवेश कैसे करें?

किसान विकास पत्र योजना में अगर आप अपने पैसे को निवेश करना चाहते है तो आपको इसके लिए अपने पास के डाकघर में जाना होगा क्योंकि वहीं से आप अपने निवेश की शुरुआत कर सकते है। डाकघर में इस स्कीम में जब आप अपना खाता खुलवाएंगे तो आपको अपने कुछ दस्तावेज डाकघर में जमा करने होंगे जिनके बारे में यहां पर निचे बताया गया है।

  • आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी जैसे पहचान प्रमाण पत्र आपको देने होंगे
  • पासपोर्ट साइज फोटो भी आपको लेकर जाना है
  • न्यूनतम ₹1,000 का निवेश करना होगा या फिर आप जितना चाहे उतना इसमें निवेश कर सकते है
  • अपना पैन कार्ड भी आपको लेकर जाना होगा क्योंकि 50 हजार से ऊपर के निवेश पर ये नियम लागु होता है।

पोस्ट ऑफिस में आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको एक प्रमाणपत्र मिलेगा जो आपकी निवेश राशि और मैच्योरिटी डेट की जानकारी देगा। जब आपकी मच्योरिटी की डेट आएगी तो आपको रिटर्न का लाभ डाकघर की तरफ से आपके बैंक खाते में भी दिया जा सकता है और आप चाहें तो अपने रिटर्न को पोस्ट ऑफिस पेमेंट बैंक में भी ले सकते है।

115 महीने में पैसा दोगुना कैसे होगा?

जब आप डाकघर की इस स्कीम में अपने पैसे को निवेश करते है तो आपको दोगुना पैसा वापस किये जाते है। चलिए इसको एक उदाहरण से आपको समझाते है की कितना निवेश करने पर आपको कितना रिटर्न इसमें मिलने वाला है:

देखिये दोस्तों आपको इस स्कीम में 7.5 फीसदी सालाना ब्याज दर दी जाती है और इस ब्याज दर से अगर आपके निवेश की राशि की गणना की जाती है तो इसमें आपको 115 महीने में आपका पैसा डबल हो जाता है। यानि आपने जो भी निवेश किया है उस पर आपके निवेश की राशि के बराबर ही ब्याज दर बन जाता है। ब्याज दर को मिलाकर ही आपका पैसा डबल होता है।

आप इसमें ₹1,000 का निवेश करते हैं तो 115 महीने बाद आपको ₹2,000 रिटर्न मिलता है और अगर आपने ₹5 लाख का निवेश इसमें किया है तो आपको 115 महीने बाद ₹10 लाख का रिटर्न मिलेगा। आपको इसमें के बात और भी ध्यान रखनी होगी की इस योजना से मिलने वाला ब्याज टैक्सेबल होता है। इसलिए टैक्स की योजना पहले से बना लें ताकि आपको बाद में कोई समस्या ना हो।

किसान विकास पत्र स्कीम FAQ

सवाल: क्या किसान विकास पत्र योजना निवेश को लेकर सुरक्षित है?
जवाब: हाँ बिलकुल यह योजना भारत सरकार द्वारा समर्थित है इसलिए पूरी तरह से आपके निवेश के लिए सुरक्षित है।

सवाल: क्या इसमें निवेश की कोई न्यूनतम और अधिकतम निवेश सीमा है?
जवाब: किसान विकास पत्र स्कीम में न्यूनतम निवेश ₹1,000 से शुरू होता है और अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है।

सवाल: क्या इसमें आपको टैक्स में भी छूट मिलती है?
जवाब: नहीं इस योजना में आपको किसी भी प्रकार की कोई के छूट नहीं मिलती है और जो ब्याज आपको मिलता है उस पर भी आपको टैक्स देना होता है।

सवाल: किसान विकास पत्र कितने साल में दुगना होता है?
जवाब: इस योजना में आपका पैसा 115 महीने में यानि की 9 साल और 7 महीने में दुगुना हो जाता है।

सवाल: केवीपी स्कीम में कौन कौन निवेश कर सकता है?
जवाब: इस योजना में देश का कोई भी नागरिक अपने पैसे निवेश कर सकता है बस उसकी आयु 18 वर्ष या फिर इससे अधिक होनी चाहिए।

पीएमवाई न्यूज़ भारत की केंद्र सरकार और राज्य की सरकारों की योजना की जानकारी के लिए सबसे सबसे बेहतरीन प्लेटफॉर्म शुरू हुआ है जहां आपको योजनाओं की समूर्ण जानकारी मिलती है। पीएमवाई न्यूज़ से सम्पर्क करने के लिए आप pmmodiyojananews@gmail.com पर ईमेल भेज सकते है।

Post Comment