Post Office Fixed Deposit Scheme: थोड़ा सा निवेश करके मिलेगा 7,17,950 रुपये रिटर्न, जानें डिटेल

Post Office Fixed Deposit Scheme

Post Office FD Scheme : जब भी हम अपनी मेहनत की कमाई को सुरक्षित और मुनाफ़ेदार तरीके से निवेश करने की बात सोचते हैं, तो दिमाग़ में सबसे पहले बैंक एफडी या अन्य फिक्स्ड डिपॉज़िट योजनाएँ आती हैं। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इंडिया पोस्ट (डाकघर) भी फिक्स्ड डिपॉज़िट की सुविधा देता है, जिसे हम पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम (Post Office Fixed Deposit Scheme) कहते हैं। यह योजना सरकार द्वारा समर्थित है, इसलिए यह सुरक्षित होने के साथ-साथ निश्चित ब्याज दर (Interest Rate) का लाभ भी देती है।

पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम, जिसे औपचारिक तौर पर पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉज़िट (Post Office Time Deposit) भी कहा जाता है, उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो कम जोखिम में अपना पैसा बढ़ाना चाहते हैं। इसमें समय-समय पर घोषित की जाने वाली ब्याज दर निर्धारित होती है और एक निश्चित अवधि तक निवेश बनाए रखने पर आपको ब्याज का लाभ मिलता है। आइए इस आर्टिकल में हम विस्तार से समझते हैं कि पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम कैसे काम करती है इसमें निवेश करने की प्रक्रिया क्या है, तथा इसके फायदे व ख़ास बातें क्या हैं।

पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम की विशेषताएं (Features of Post Office FD Scheme)

डाकघर की तरफ से चलाई जा रही ये स्कीम अपनी कई विशेषताओं के कारण से काफी पॉपुलर स्कीम बन चुकी है। यह योजना भारत सरकार के अंतर्गत संचालित होती है इसलिए आपकी जमा राशि सुरक्षित रहती है। सरकारी योजनाओं का मुख्य उद्देश्य आमजन के पैसे को डूबने से बचाना और सुरक्षित रिटर्न देना है।

पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम में एक निश्चित ब्याज दर मिलती है जो समय-समय पर सरकार द्वारा संशोधित की जाती है। यह दर बैंक एफडी की ब्याज दरों के बराबर या कभी-कभी अधिक भी हो सकती है। इसके अलावा पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम में 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल की समयावधि वाले विकल्प उपलब्ध हैं। आप अपनी आवश्यकता एवं लक्ष्य के अनुसार अवधि चुन सकते हैं।

रही बात इस स्कीम में निवेश की शुरुआत को लेकर तो इसमें बहुत कम रकम से भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं (आमतौर पर 1000 रुपये से)। यह सुविधा उन लोगों को भी निवेश के लिए प्रोत्साहित करती है जो छोटी राशि से शुरुआत करना चाहते हैं। कई पोस्ट ऑफिस अब ऑनलाइन सेवाओं की सुविधा देने लगे हैं। हालाँकि, ज़्यादातर लोग नज़दीकी डाकघर जाकर ऑफ़लाइन भी यह खाता खोल सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम के लाभ (Benefits of Post Office FD Scheme)

डाकघर की एफडी स्कीम में जब भी आप निवेश करते है तब आपको काफी तगड़ा ब्याज तो मिलता है है साथ में आपको और भी कई लाभ मिलते है। यह योजना डाकघर के माध्यम से संचालित की जाती है, जिसे सीधे भारत सरकार का समर्थन प्राप्त है। इसलिए निवेशकों में सुरक्षा को लेकर भरोसा बना रहता है।

पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम में आपको बैंक एफडी जितना या उससे ज़्यादा ब्याज मिलने की संभावना रहती है। सरकार समय-समय पर ब्याज दर की समीक्षा कर इसमें बदलाव भी करती है। विशेष रूप से 5 साल वाली एफडी पर (जिसे टैक्स-सेविंग एफडी भी कह सकते हैं) आपको कुछ हद तक टैक्स छूट मिलने की संभावना होती है। हालाँकि, इसके लिए आपको मौजूदा टैक्स नियमों का ध्यान रखना होगा।

कई डाकघरों में मैच्‍योरिटी के बाद खाते को ऑटोमैटिक रीनिवल कराने का विकल्प मिलता है। इससे आपको दोबारा प्रक्रिया करने की ज़रूरत कम पड़ती है। अगर आपको बीच में पैसों की आवश्यकता पड़ती है, तो आप कुछ शर्तों के साथ पोस्ट ऑफिस एफडी समय से पहले बंद भी कर सकते हैं। हालाँकि, ऐसा करने पर ब्याज दर में कटौती या पेनल्टी लग सकती है।

ब्याज दर (Interest Rate) और निवेश की अवधि (Tenure)

वर्तमान में (उदाहरण के तौर पर) पोस्ट ऑफिस 5 साल वाली एफडी पर लगभग 7.5% वार्षिक ब्याज (वार्षिक चक्रवद्धि) दे रहा है। ध्यान दें कि यह दर समय-समय पर सरकार द्वारा बदली जा सकती है, इसलिए निवेश से पहले ताज़ा ब्याज दर ज़रूर चेक कर लें।

निवेश की अवधि की अगर बात करें तो इसमें आप 1 साल की एफडी, 2 साल की एफडी, 3 साल और 5 साल की एफडी खुलवाकर इस स्कीम में निवेश कर सकते है। कोई भी अवधि चुनने से पहले यह ज़रूर तय कर लें कि आपको कितने समय के लिए पैसे की आवश्यकता नहीं होगी।

न्यूनतम और अधिकतम निवेश राशि (Minimum and Maximum Deposit)

डाकघर की इस स्कीम में आपको न्यूनतम निवेश की राशि और अधिकतम निवेश की राशि का फंदा भी देखने को मिलता है। मौजूदा समय में न्यूनतम निवेश राशि तो है लेकिन अधिकतम आप कितना भी पैसा इसमें जमा कर सकते है। आप सिर्फ 1000 रुपये से भी पोस्ट ऑफिस एफडी अकाउंट खोल सकते हैं। इससे छोटे स्तर के निवेशकों को भी सुविधा मिलती है। ऊपरी सीमा को लेकर कोई सख़्त रोक नहीं होती। आप अपनी आर्थिक क्षमता के अनुसार जितना चाहें उतना निवेश कर सकते हैं। हालाँकि, बहुत बड़ी राशि के लिए आपको पोस्ट ऑफिस से अतिरिक्त दस्तावेज़ों की आवश्यकता पड़ सकती है।

कौन निवेश कर सकता है? (Who Can Invest)

डाकघर ने अपनी एफडी स्कीम में निवेश करने के लिए पात्रता नियम लागु किये है ताकि नियमों के हिसाब से ही निवेश किया जा सके। देखिये कौन कौन लोग इस स्कीम में निवेश कर सकते है।

  • कोई भी भारतीय नागरिक
  • 18 साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति अपना खाता खोल सकता है।
  • नाबालिग के नाम से भी खोला जा सकता है:
  • अभिभावक (गॉर्डियन) नाबालिग के नाम से भी यह खाता खुलवा सकता है।
  • जॉइंट खाता (Joint Account) की सुविधा:
  • आप 3 व्यक्तियों तक संयुक्त रूप से एक ही पोस्ट ऑफिस एफडी खाता खोल सकते हैं।

स्कीम में निवेश करने की प्रक्रिया क्या है?

डाकघर की इस बचत योजना में निवेश करना बहुत ही आसान है और आप निचे दी गई जानकारी के आधार पर इसमें आसानी के साथ में अपना खाता खुलवा सकते है।

  • अपने नज़दीकी डाकघर में जाएँ और पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉज़िट अकाउंट खोलने के लिए निर्धारित फॉर्म लें।
  • फॉर्म को भरकर आपको जमा करना है। साथ में आपको और भी चीजें उस फॉर्म के साथ में लगानी है।
  • इसके बाद में ज़रूरी दस्तावेज़ जमा करें जैसे पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि), एड्रेस प्रूफ, पासपोर्ट साइज फ़ोटो आदि।
  • इसके बाद में तय अवधि के लिए आप अपनी पसंद की राशि (न्यूनतम 1000 रुपये या इससे अधिक) जमा कर सकते हैं।
  • इसके बाद जमा राशि की है उसका आपको डाकघर द्वारा रसीद या पासबुक दी जाएगी जिसमें आपके एफडी अकाउंट का विवरण होगा।

5 साल बाद रिटर्न की गणना (Return Calculation after 5 Years)

मान लीजिए आप 5 साल वाली पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम में निवेश करते हैं और ब्याज दर 7.5% वार्षिक (वार्षिक चक्रवृद्धि) ब्याज आपको मिलता है। इस ब्याज दर के हिसाब से आपको काफी अच्छा रिटर्न मिल सकता है। देखिये गणना :

  • 50,000 रुपये निवेश करने पर 5 साल बाद 71,795 रुपये मिलेंगे।
  • 1,00,000 रुपये निवेश करने पर 5 साल बाद 1,43,590 रुपये मिलेंगे।
  • 2,00,000 रुपये निवेश करने पर 5 साल बाद 2,87,180 रुपये मिलेंगे।
  • 5,00,000 रुपये निवेश करने पर 5 साल बाद 7,17,950 रुपये मिलेंगे।

दोस्तों आपको बता दें की इन स्कीम में ब्याज दर समय समय पर चेंज भी होती है इसलिए जब भी ब्याज दर चेंज होगी तो रिटर्न अमाउंट भी बदल जायेगा।

पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम (Post Office Time Deposit) एक सुरक्षित और आकर्षक निवेश विकल्प है जिसे सरकार का समर्थन प्राप्त है। इसमें निवेश की प्रक्रिया बेहद आसान है और आप 1000 रुपये जैसे कम अमाउंट से भी शुरुआत कर सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपकी जमा राशि एक निश्चित अवधि के लिए सुरक्षित रहे और उस पर अच्छा ब्याज मिले, तो यह स्कीम आपके लिए शानदार विकल्प साबित हो सकती है।

साथ ही पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम में 5 साल के लिए निवेश करने पर आपको टैक्स छूट का भी लाभ मिल सकता है। अलग-अलग ज़रूरतों के हिसाब से यह स्कीम 1, 2, 3 और 5 साल के विकल्प देती है। अगर आप लंबी अवधि के लिए निवेश करके सुरक्षित रिटर्न चाहते हैं तो आप पोस्ट ऑफिस एफडी पर ज़रूर विचार करें। उम्मीद है यह आर्टिकल आपके सभी संदेह दूर करने में मददगार साबित होगा और आप इस योजना के लाभों का फ़ायदा उठाकर अपने भविष्य को सुरक्षित बना पाएँगे।

अस्वीकरण: ब्याज दरें समय-समय पर बदलती रहती हैं। ऊपर दिया गया ब्याज दर का उदाहरण केवल समझाने के उद्देश्य से है। निवेश करने से पहले ताज़ा ब्याज दर और शर्तों को अवश्य जाँच लें। टैक्स से जुड़े फ़ायदे पाने के लिए मौजूदा टैक्स क़ानूनों और नियमों की जानकारी ज़रूर ले लें या किसी वित्तीय सलाहकार से संपर्क करें।

पीएमवाई न्यूज़ भारत की केंद्र सरकार और राज्य की सरकारों की योजना की जानकारी के लिए सबसे सबसे बेहतरीन प्लेटफॉर्म शुरू हुआ है जहां आपको योजनाओं की समूर्ण जानकारी मिलती है। पीएमवाई न्यूज़ से सम्पर्क करने के लिए आप pmmodiyojananews@gmail.com पर ईमेल भेज सकते है।

Post Comment