Post Office Scheme: 500 से निवेश शुरू, 5 साल में ₹7,24,974 रिटर्न, जाने कैसे

Post Office Scheme: Investment starts from Rs 500, returns of ₹ 7,24,974 in 5 years, know how

Post Office Scheme: सभी लोग अपने भविष्य को आर्थिक रूप से समृद्ध करने के लिए कहीं ना कहीं निवेश जरूर करते है फिर चाहे डाकघर की बचत योजना हो या फिर बैंक के द्वारा चलाई जा रही योजनाएं। ग्राहक अपने लिए एक ऐसी स्कीम का चुनाव करना पसंद करता है जिसमें उसके निवेश पर सुरक्षा मिले और साथ में आकृषित ब्यजंदर भी हो।

डाकघर में एक ऐसी ही स्कीम को चलाया जा रहा है जिसमें दोनों ही लाभ ग्राहकों को मिल जाते है। ये तो आप सभी जानते ही है कि डाकघर में निवेश करना हमेशा से ही सुरक्षित रहा है ओर साथ में इसमें आपको काफी अच्छी ब्याज दरों के साथ में रिटर्न का लाभ दिया जाता है।

डाकघर में कई अलग अलग स्कीम चलाई जा रही है जिनमें पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम, पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम, पोस्ट ऑफिस महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट, पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र स्कीम ओर पोस्ट ऑफिस सुकन्या समृद्धि योजना आदि शामिल है। ये वो योजनाएं है जिनके लोग सबसे अधिक निवेश करते है ओर डाकघर भी इन योजनाओं में तगड़ी ब्याज दर के साथ में रिटर्न का लाभ देता है।

आज आपको हम इस आर्टिकल में पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के बारे में बताने जा रहे है जिसमें आप केवल ₹500 जमा करके भी अपना निवेश शुरू कर सकते है। चलिए जानते है कि कैसे इसमें आप निवेश कर सकते है ओर क्या क्या लाभ आपको इस स्कीम में मिलने वाला है।

पोस्ट ऑफिस एफडी में मिलने वाले लाभ

फ्रेंड्स आपको सबसे पहले इस स्कीम में मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी दे देते है। पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम को भारत सरकार और डाकघर दोनों मिलकर संचालित करते है और इस स्कीम में हर तीन महीने में ब्याज दरों में बदलाव कर दिया जाता है।

मौजूदा समय में आपको इस स्कीम में 6.9 फीसदी से लेकर के 7.5 फीसदी तक की ब्याज दर का लाभ मिलता है। इस स्कीम में आपको एकमुश्त पैसा निवेश करना होता है और आपको 1 साल, 2 साल, 3 साल या फिर 5 साल में मच्योरिटी का लाभ दिया जाता है। ये लाभ आपके द्वारा चुनी गई निवेश की अवधी पर निर्धारित होता है।

इस स्कीम में निवेश करने के बाद में आपको आयकर में छूट मिल जाती है दोस्तों क्योंकि भारत सरकार के आयकर अधिनियम की धारा 80C में ये प्रावधान किया गया है की डाकघर की एफडी में 5 साल के लिए अपने पैसे निवेश करने वालों को टेक्स में छूट मिलेगी। इसके अलावा आपको इस स्कीम में केवल 500 रूपए निवेश करने की सुविधा भी मिलती है। समय से पहले निकासी का लाभ और साथ में आपको एक से अधिक एफडी अकाउंट में निवेश करने का लाभ भी डाकघर की तरफ से इस स्कीम में दिया जाता है।

पोस्ट ऑफिस एफडी में 5 लाख निवेश करने की गणना

डाकघर की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में आप अगर अपने 5 लाख का निवेश कर देते है तो आपको काफी तगड़ी ब्याज के साथ में मोटा पैसा रिटर्न के रूप मिलता है। आप जब इसमें 5 लाख का निष करेंगे तो आपको अलग अलग अवधियों के लिए ब्याज भी अलग अलग मिलती है। इसमें एक साल के लिए 5 लाख डालेंगे तो आपको 6.9 फीसदी की दर से ₹35,403 ब्याज मिलता है। इसके अलावा इसी पैसे को जब आप 2 साल के लिए डालते है तो आपको 7.0 फीसदी के अनुसार ब्याज मिलेगा और ₹74,441 ब्याज मिलता है।

डाकघर एफडी स्कीम में आप 5 लाख का निवेश अगर 3 साल के लिए करेंगे तो आपको 7.1 फीसदी सालाना की दर से ब्याज का लाभ मिलेगा और इसमें आपको ₹1,17,538 ब्याज मिलेगा। इसके अलावा जो डाकघर की एफडी में 5 साल के निवेश वाली अवधी है उसमे आपको 7.5 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है तथा इसमें आपको 5 लाख के निवेश करने पर ₹2,24,974 ब्याज के रूप में मिलता है।

अब आपने देखा होगा की इस स्कीम में ब्याज भी आपको काफी अच्छा मिलता है तो जो रिटर्न मिलता है वो भी काफी शानदार है। यही वजह है की लोगों को ये स्कीम काफी पसंद आती है। बाकि कुछ बैंक भी ऐसे है जिनकी एफडी स्कीम में तगड़ी ब्याज दे रहे है लेकिन वो सीनियर सिटीजन के लिए ही लागु होती है।

निवेश की प्रक्रिया और नियम

डाकघर की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के साथ साथ में बाकि की जितनी भी स्कीम चलाई जा रही है सभी में निवेश की प्रक्रिया एक समान है और आपको निवेश के लिए डाकघर में ही जाना होगा। डाकघर में जाकर के आपको एफडी स्कीम में निवेश के लिए खाता खुलवाने वाला फॉर्म भरना होगा और साथ में आपको अपने कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट तथा निवेश की राशि को भी जमा करना होगा।

इस स्कीम में एकमुश्त निवेश होता है इसलिए खाता खुलवाने के समय में ही आपको निवेश की राशि भी जमा करनी पड़ती है। इसके बाद में जब आपका खाता खुल जायेगा और निवेश हो जायेगा तो आपको डाकघर की तरफ से इसकी पासबुक दे दी जाती है जिसमे रिकॉर्ड होता है की आपने डाकघर में इतने रूपए की एफडी कर रखी है। इसके अलावा पासबुक में ही ये भी जानकारी दर्ज रहती है की इस स्कीम की मच्योरिटी की तारीख कब की है।

रही बार दोस्तों इसमें निवेश करने के नियमों की तो देखिये इसमें भारत का स्थाई नागरिक कोई भी हो वो निवेश कर सकते है। आयु सिमा इसमें 18 साल या फिर इससे अधिक होनी चाहिए। अच्छा यहाँ एक बात और आपको बता देता ही की भारत में बहरी देशों से आये हुए लाखों शरणार्थी भी रहते है लेकिन वो भारत के स्थाई नागरिक नहीं है इसलिए वे इस स्कीम में निवेश नहीं कर सकते।

इस स्कीम में निवेश के लिए आपको दस्तावेजों में अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड के साथ साथ में अपना स्थाई निवास का प्रमाण पत्र भी देना होता है। इसके अलावा आपके अभी लेटेस्ट के दो पासपोर्ट साइज के फोटो भी आपको देने होंगे जो की आवेदन फार्म पर लगाए जाते है। अगर आप 50 हजार से ऊपर की एफडी कर रहे है तो आपको पैन कार्ड देने की जरुरत है और इससे कम के निवेश के लिए आपको पैन कार्ड देने की जरुरत नहीं है।

Post Office FD Scheme FAQ

सवाल : पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम में कम से कम कितने रूपए जमा कर सकते है?
जवाब : डाकघर की एफडी स्कीम में आप न्यूनतम 500 रूपए का भी निवेश कर सकते है और अधिकतम की इसमें कोई सीमा नहीं है।

सवाल : पोस्ट ऑफिस की एफडी में कितने साल के लिए निवेश किया जाता है?
जवाब : इस स्कीम में आपको 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए अपना पैसा निवेश करना होता है।

सवाल : पोस्ट ऑफिस एफडी में कितना ब्याज मिलता है?
जवाब : मौजूदा समय में डाकघर की एफडी स्कीम में 1 साल के लिए 6.9 फीसदी, 2 साल के लिए 7.0 फीसदी, 3 साल के लिए 7.1 फीसदी और 5 साल के लिए 7.5 फीसदी ब्याज दर दी जाती है।

सवाल : कौन कौन डाकघर की एफडी स्कीम में निवेश कर सकते है?
जवाब : डाकघर की एफडी स्कीम भारत के सभी नागरिकों के लिए शुरू की गई एक बचत योजना है जिसमे देश का रहने वाला कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है।

सवाल : क्या पोस्ट ऑफिस एफडी में टैक्स लगता है?
जवाब : नहीं डाकघर की एफडी स्कीम आयकर की धारा 80C के तहत में छूट प्राप्ति के साथ में शुरू की गई है और इसमें आपको किसी भी प्रकार का कोई टैक्स नहीं देना होता है।

पीएमवाई न्यूज़ भारत की केंद्र सरकार और राज्य की सरकारों की योजना की जानकारी के लिए सबसे सबसे बेहतरीन प्लेटफॉर्म शुरू हुआ है जहां आपको योजनाओं की समूर्ण जानकारी मिलती है। पीएमवाई न्यूज़ से सम्पर्क करने के लिए आप pmmodiyojananews@gmail.com पर ईमेल भेज सकते है।

2 comments

comments user
Ravindra kumar shaw

I am normal ola Uber dravirs

Post Comment