Post Office FD Scheme : डाकघर की तरफ से अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में अपनी 2025 की पहली तिमाही में 2024 में जो ब्याज दर दी जा रही थी वही ब्याज दरें जारी राखी हुई है और उनमे किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है। डाकघर की इस योजना में 1 साल से लेकर के 5 साल की अवधी के लिए आप पैसा का निवेश कर सकते है और न्यूनतम आप 500 रूपए और अधिकतम की कोई सिमा नहीं है।
अगर आप अपने निवेश के लिए एक इसी योजना की तलाश कर रहे है जिसमे कम समय अवधी के लिए निवेश किया जाये और लाभ भी अधिक मिले तो डाकघर की एफडी स्कीम के बारे में आपको एक बार विचार करना चाहिए क्योंकि इसमें आपको निवेश की अवधी को लेकर काफी लचीलापन मिल जाता है। इसमें आप 1, 2, 3 और 5 साल के लिए पैसे फिक्स्ड कर सकते है। देखिये कैसे :
डाकघर की एफडी में मिलती है ये ब्याज दर
डाकघर अपनी एफडी स्कीम में जो 1, 2, 3 और 5 साल के लिए निवेश करने का विकल्प ग्राहकों को ऑफर कर रहा है उसमे ब्याज दर भी सभी में अलग अलग दी जाती है। जैसे अगर आप एक साल के लिए पैसे को फिक्स करेंगे तो आपको 6.9 फीसदी, 2 साल के लिए फिक्स करेंगे तो आपको 7 फीसदी ब्याज ऑफर हो रहा है। इसी प्रकार से 3 साल के लिए आपको 7.1 फीसदी और 5 साल के लिए पैसे फिक्स्ड डिपॉजिट में लगाने से आपको 7.5 फीसदी ब्याज दर ऑफर हो रही है।
आयकर में भी छूट मिलेंगे
डाकघर की एफडी स्कीम में निवेश करने पर आयकर में भी छूट मिलती है लेकिन ये सभी अवधियों में नहीं है। जब आप इस स्कीम की 5 साल की अवधी वाली एफडी में अपने पैसे को फिक्स करेंगे तभी आपको इसका लाभ मिलेगा। ये लाभ आपको आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत दी जाती है।
50 हजार की एफडी करवाने पर रिटर्न
डाकघर की एफडी में अगर आप अपने 50 हजार रूपए को फिक्स करने का प्लान कर रहे है तो आपको अलग अलग अवधी के हिसाब से रिटर्न भी अलग अलग मिलेगा। इसके आपको एक साल के लिए 50 हजार फिक्स करने पर ₹53,540 रिटर्न मिलेगा। इसी प्रकार से 2 साल के लिए आपको ₹57,444 रिटर्न, 3 साल की एफडी में आपको ₹61,754 रिटर्न मिलेगा। इसके अलावा 5 साल के लिए 50 हजार की एफडी करने पर आपको ₹72,497 रिटर्न मिलने वाला है।
कैसे निवेश किया जायेगा
निवेश करने के लिए आपको डाकघर में जाना होगा जहां आपको निवेश का आवेदन फॉर्म भरना है और फिर आपको उसके साथ में अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्थाई निवास प्रमाण पत्र आदि जमा करने होंगे । इसके साथ ही आपको निवेश वाले 50 हजार भी डाकघर में जमा करने होंगे। इसके बाद में जब आपका खाता खोलकर निवेश कर दिया जायेगा तो आपको इसकी पासबुक दे दी जाती है जो इस बात का सबूत होती है की आपके डाकघर में 50 हजार की एफडी की हुई है।
डाकघर की एफडी स्कीम में आपका निवेश सुरक्षित होगा क्योंकि ये स्कीम भारत सरकार के अधीन काम करती है और इसकी ब्याज दरों का निर्धारण भी भारत सरकार की तरफ से ही किया जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की हर तीन महीने में एक बार ब्याज दरों में संसोधन किया जाता है और उसके बाद में नै ब्याज दरों का लाभ मिलता है। अभी जो ब्याज दर मिल रही है वे ब्याज दरें 31 मार्च 2025 तक के लिए लागु है।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी गणना केवल आपकी जानकारी के लिए है और ये किसी भी प्रकार से निवेश की सलाह नहीं है। किसी भी निवेष को करने से पहले आपको अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह करनी चाहिए और उसके बाद में ही आपको निवेश करने का फैसला लेना चाहिए।
1 comment