PNB Spacial FD: पंजाब नैशनल बैंक की इस स्पेशल स्कीम में मिलेगा 8.05% ब्याज, इसे करें निवेश

PNB Spacial Fixed Deposit Scheme

PNB Spacial FD Scheme: आज के समय में बात जब भी निवेश करने की आती है तो लोग हमेशा ये देखते है कि जहां पर पैसा निवेश कर रहे है वो संस्था में पैसा सुरक्षित है कि नहीं ओर साथ में कितना ब्याज मिलेगा। सभी लोग निवेश इसलिए ही करते है ताकि अपने पैसे को बढ़ा सके। इसलिए अगर आप भी किसी ऐसी ही संस्था के बारे में जानकारी जुटाना चाहते है तो आज के इस आर्टिकल पर आपकी खोज खत्म होने वाली है।

दोस्तों इस आर्टिकल में आपको हम पंजाब नैशनल बैंक की एक ऐसी स्कीम के बारे में जानकारी देने जा रहे है जिसमें आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित तो रहेगा ही साथ में आपको निवेश के बाद में 8.05 फीसदी की आकर्षक ब्याज दरों का भी लाभ मिलने वाला है। ये तो आप सभी जानते ही है कि पंजाब नैशनल बैंक एक सरकारी बैंक है ओर इसमें किया गया कोई भी निवेश कभी डूब नहीं सकता। इसलिए आपके लिए बैंक की जो 400 दिन वाली स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम है ये बहुत काम आने वाली है। चलिए आपको बैंक की ब्याज दरों की जानकारी दे देते है ओर साथ में इस स्पेशल एफडी स्कीम में कैसे निवेश करना है वो भी बताते है।

PNB Bank 400 Days Spacial FD Scheme

बैंक की तरफ से वैसे समय समय पर अपनी स्पेशल बचत योजनाओं को चलाया जाता है ताकि ग्राहकों को बदलते समय के हिसाब से अच्छी ब्याज दरों का लाभ मिले। इसी क्रम में पीएनबी की ये 400 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम भी चलाई जा रही है। इस स्कीम में साधारण नागरिकों के अलावा सीनियर सिटीजन ओर सुपर सीनियर सिटीजन को अलग अलग ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है।

पंजाब नेशनल बैंक की इस एफडी स्कीम में केवल 400 दिन के लिए निवेश करना होता है और उसके बाद में आपको मच्योरिटी का लाभ दे दिया जाता है। चलिए इसके बारे में और अधिक डिटेल आपको देने का प्रयास करते है की कैसे आपको निवेश करना है और कैसे इसमें आपको अधिक ब्याज दरों का लाभ मिलेगा।

पंजाब नेशन बैंक की एफडी में ब्याज दर कितनी मिलती है?

सबसे पहले तो आप सभी को पंजाब नेशनल बैंक की ब्याज दरों के बार में जानकारी दे देते है। दोस्तों इस बैंक में आप 7 दिन से लेकर के 10 साल तक के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में पैसा निवेश कर सकते है इसलिए सभी अवधियों में आपको ब्याज दर भी अलग अलग मिलती है। देखिये निचे आपको कौन से समय के लिए कितनी ब्याज मिलने वाली है।

निवेश की अवधीसाधारण नागरिकवरिष्ठ नागरिकअति वरिष्ठ नागरिक
7 दिन से 14 दिन के लिए3.50%4%4.30%
15 दिन से 29 दिन के लिए3.50%4%4.30%
30 दिन से 45 दिन के लिए3.50%4%4.30%
46 दिन से 90 दिन के लिए4.50%5%5.30%
91 दिन से 179 दिन के लिए5.50%6%6.30%
180 दिन से 270 दिन के लिए6.25%6.75%7.05%
271 दिन से लेकर 299 दिन के लिए6.50%7%7.30%
300 दिन के लिए7.05%7.55%7.85%
301 से लेकर 302 दिन के लिए6.50%7%7.30%
303 दिन के लिए7%7.50%7.80%
304 दिन से 1 साल से कम6.50%7%7.30%
1 साल6.80%7.30%7.60%
1 साल से लेकर 399 दिन के लिए6.80%7.30%7.60%
400 दिन के लिए7.25%7.75%8.05%
401 दिन से लेकर 505 दिन के लिए6.80%7.30%7.60%
506 दिन के लिए6.70%7.20%7.50%
2 साल से अधिक और 3 साल तक के लिए6.80%7.20%7.50%
3 साल से अधिक और 1203 दिन के लिए7%7.50%7.80%
1204 दिन के लिए6.50%7%7.30%
1205 दिन से लेकर 5 साल के लिए6.40%6.90%7.20%
5 साल से अधिक और 1894 दिन तक6.50%7%7.30%
1895 दिन के लिए6.50%7.30%7.30%
1896 दिन से लेकर के 10 साल तक6.35%7.15%7.15%
1896 days to 10 years6.50%7.30%7.30%

इसमें 400 दिन की अवधी के लिए जो सुपर सीनियर सिटीजन है वो अगर निवेश करते है तो उनको 400 दिन के लिए 8.05 फीसदी ब्याज दर का लाभ बैंक की तरफ से दिया जा रहा है जो की काफी तगड़ी ब्याज दर है और इतनी ब्याज दर आपको बाकि किसी बैंक में एफडी स्कीम में देखने को नहीं मिलने वाली है।

कितना निवेश करने पर कितना रिटर्न मिलेगा

दोस्तों ब्याज दरों की जानकारी तो हो गई है अब एक काम करते है की आपको निवेश की गणना करके भी बता देते है क्योंकि आपको निवेश से पहले ये पता होना बहुत जरुरी है की आप जो पैसा बैंक में जमा करने जा रहे है उस पर आपको कितना ब्याज मिलेगा और कितना रिटर्न आपको मच्योरिटी के समय में मिलने वाला है। यहाँ पर हम 50 हजार से लेकर के 10 लाख तक की गणना करते है और इसके अलावा इससे अधिक पैसा अगर आप निवेश करते है और उसकी भी गणना आपको चाहिए तो निचे कमेंट में जरूर बताना।

निवेश की राशि रिटर्न की राशि
साधारण नागरिकों कोसीनियर सिटीजन को सुपर सीनियर सिटीजन को 
50 हजार का निवेश ₹53973 ₹54452 ₹54630
80 हजार का निवेश ₹86356 ₹87122 ₹87408
1 लाख का निवेश ₹107945 ₹1,08,903 ₹109260
1.50 लाख का निवेश ₹161918 ₹163355 ₹163889
2 लाख का निवेश ₹215890 ₹217806 ₹218519
3 लाख का निवेश ₹323836 ₹326709 ₹327779
4 लाख का निवेश ₹431781 ₹4,35,612 ₹437038
5 लाख का निवेश ₹539726 ₹544515 ₹546298
7 लाख का निवेश ₹755616 ₹762321 ₹764817
8 लाख का निवेश ₹863562 ₹8,71,224 ₹874077
10 लाख का निवेश ₹1079452 ₹1089030 ₹1092596

PNB 400 Days FD Scheme में निवेश कैसे करेंगे?

दोस्तों बैंक की एफडी में आप निवेश करना चाहते है तो आपको इसके लिए बैंक में ही जाना होगा और वहां से आप इस स्कीम में निवेश कर सकते है। इसके अलावा अगर आप पंजाब नेशनल बैंक की इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते है तो आप उसके जरिये भी इस एफडी स्कीम में आसानी से निवेश कर सकते है। पीएनबी की तरफ से अपनी मोबाइल एप्लीकेशन को भी चलाया जाता है जिसमे भी आपको इस एफडी में निवेश करने का विकल्प दिया जाता है।

पीएमवाई न्यूज़ भारत की केंद्र सरकार और राज्य की सरकारों की योजना की जानकारी के लिए सबसे सबसे बेहतरीन प्लेटफॉर्म शुरू हुआ है जहां आपको योजनाओं की समूर्ण जानकारी मिलती है। पीएमवाई न्यूज़ से सम्पर्क करने के लिए आप pmmodiyojananews@gmail.com पर ईमेल भेज सकते है।

Post Comment