PNB FD में 2025 में मिल रहा है 8.05 फीसदी ब्याज, जाने कैसे करना है निवेश

PNB FD Interest Rate 2025

PNB FD Interest Rate 2025 : पंजाब नेशनल बैंक की एफडी स्कीम में निवेश करना एक सुरक्षित निवेश ही नहीं है बल्कि इसमें आपको समय पर पूरा पैसा आकर्षित ब्याज दरों के साथ में मिलता है। अब निवेश तो आज के समय में सभी करते ही है और सभी को एक ऐसी स्कीम की तलाश होती है जिसमे पैसा निवेश करके अधिक से अधिक रिटर्न मिल सके। इसके अलावा सभी ये भी देखते है की जिस भी स्कीम में पैसा लगाया जा रहा है उस वो संस्था समय पर उनका पैसा वापस करेगी की नहीं करेगी।

जब बात पंजाब नेशनल बैंक की होती है तो इसमें दो बातें है। पहली एक तो ये देश का बड़ा और करोड़ों लोगों के भरोसे वाला बैंक है। दूसरा ये एक सरकारी बैंक भी है तो इसमें जो भी निवेश किया जाता है उस पैसे की पूरी गारंटी भारत सरकार की होती है। अब आपके निवेश को लेकर भारत सरकार तो भागेगी नहीं इसलिए आपका पैसा पूरी तरफ से सुरक्षित हाथों में रहता है।

कई अलग अलग अवधी वाली एफडी

पंजाब नेशनल बैंक अपनी कई अलग अलग अवधियों वाली फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम को संचालित कर रहा है जिसमे आप 7 दिन से लेकर के 10 साल तक के लिए किसी भी अवधी में पैसा निवेश कर सकते है। इसके अलावा इनमे कुछ ऐसी भी एफडी स्कीम है जो की स्पेशल है और एक पर्टिकुलर अवधी के लिए ही चलाई जाती है।

इनमे ब्याज अधिक मिलता है और खासकर अगर कोई सीनियर सिटीजन या फिर सुपर सीनियर सिटीजन इनमे निवेश करता है तो। चलिए देखते है की कौन कौन सी एफडी स्कीम पीएनबी के द्वारा संचालित की जा रही है और इनमे कितना ब्याज आपको 2025 की पहली तिमाही में दिया जा रहा है।

PNB FD Interest Rate 2025
PNB FD अवधीPNB FD ब्याज दर / % सालाना
साधारण नागरिकवरिष्ठ नागरिकअति वरिष्ठ नागरिक
7 से 14 दिन की एफडी3.504.004.30
15 से 29 दिन की एफडी3.504.004.30
30 से 45 दिन की एफडी3.504.004.30
46 से 90 दिन की एफडी4.505.005.30
91 से 179 दिन की एफडी5.506.006.30
180 से 270 दिन की एफडी6.256.757.05
271 से 299 दिन की एफडी6.507.007.30
300 दिन की एफडी7.057.557.85
301 से 302 दिन की एफडी6.507.007.30
303 दिन की एफडी7.007.507.80
304 से 364 दिन की एफडी6.507.007.30
1 साल की एफडी6.807.307.60
1 साल 1 दिन से 399 दिन की एफडी6.807.307.60
400 दिन की एफडी7.257.758.05
401 से 505 दिन की एफडी6.807.307.60
506 दिन की एफडी6.707.207.50
507 से 2 साल की एफडी6.807.207.50
2 साल 1 दिन से 3 साल की एफडी7.007.507.80
3 साल 1 दिन से 1203 दिन की एफडी6.507.007.30
1204 दिन की एफडी6.406.907.20
1205 दिन से 5 साल की एफडी6.507.007.30
5 साल 1 दिन से 1894 दिन की एफडी6.507.307.30
1895 दिन की एफडी6.357.157.15
1896 दिन से 10 साल की एफडी6.507.307.30

बैंक में इन एफडी पर ये ब्याज मिलता है

पंजाब नेशनल बैंक अपनी एफडी में 7 दिन की अवधी से लेकर के 10 साल की अवधी तक सभी में अलग अलग ब्याज दर ऑफर कर रहा है जो की आप अपने हिसाब से चुनाव कर सकते है की कौन सी आपके लिए बेस्ट होगी। देखिये :

सबसे ज्यादा इस एफडी में मिलेगा ब्याज

पंजाब नेशनल बैंक की एफडी में सबसे ज्यादा ब्याज 400 दिन की अवधि वाली एफडी में ऑफर किया जा रहा है जिसमे सभी लोगों को जिसमे साधारण नागरिक, सीनियर सिटीजन और सुपर सीनियर सिटीजन शामिल है को बाकि एफडी की तुलना में अधिक ब्याज मिलता है। जो 400 दिन की अवधी वाली एफडी स्कीम है उसमे साधारण नागरिकों को 7.25 फीसदी , वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 फीसदी और सुपर सीनियर सिटीजन को 8.05 फीसदी ब्याज दर ऑफर की जा रही है।

ऐसे कर सकते है निवेश

पीएनबी की किसी भी अवधी वाली एफडी में निवेश करने के लिए आपको पीएनबी बैंक में जाना होगा। इसके अलावा आप इनमे ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग के जरिये भी निवेश कर सकते है। इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल आप तभी कर सकते है जब आपके पास में इसी बैंक का सेविंग खाता है क्योंकि उसी खाते से आपके एफडी के पैसे निवेश होने वाले है।

बैंक में जाकर के निवेश करना है तो आपको फिर अपने पैसे लेकर जाने है। इसके अलावा आपको अपने दस्तावेज भी लेकर जाने होंगे जो की आपका एफडी के खाते को खुलवाने में आपके काम आने वाले है।

बाकि इसके लिए बैंक में जाकर के आपको फॉर्म भरना होगा ये तो आपको मालूम ही होगा । कुल मिलकर इस समय बैंक की तरफ से जो ब्याज दर ऑफर की जा रही है वो काफी शानदार है और आपको निवेश के बाद में काफी अच्छी धनराशि रिटर्न में मिल सकती है।

पीएमवाई न्यूज़ भारत की केंद्र सरकार और राज्य की सरकारों की योजना की जानकारी के लिए सबसे सबसे बेहतरीन प्लेटफॉर्म शुरू हुआ है जहां आपको योजनाओं की समूर्ण जानकारी मिलती है। पीएमवाई न्यूज़ से सम्पर्क करने के लिए आप pmmodiyojananews@gmail.com पर ईमेल भेज सकते है।

Post Comment