CIBIL Score कम है तो ऐसे मिलेगा लोन, जाने लोन लेने के दो तरीके, बैंक भी मना नहीं करेगा

Low CIBIL Score Loan

Low CIBIL Score Loan : दोस्तों आज के समय में अक्सर ये देखा गया है की लोगों का सिबिल स्कोर बहुत जल्दी जल्दी ख़राब हो रहा है और बार बार सही करने के बाद भी फिर से ख़राब हो जा रहा है। ऐसे में जब वे लोन लेने जाते है या फिर क्रेडिट कार्ड, कार, बाइक आदि खरीदने जाते है तो भी उनको बैंक मना कर देता है और कहा जाता है की आपका सिबिल स्कोर सही नहीं है।

अब ये सोचने वाली बार है की बार बार आपका सिबिल स्कोर ख़राब हो रहा है और आप उसको सही कर कर के परेशान हों चुके है तो प्रॉब्लम आपके पास में ही है और आपको उसको समझ नहीं रहे है। यहां दो बातें है की एक तो आपको ये समझना पड़ेगा की आपका स्कोर बार बार ख़राब क्योंकि हो रहा है और दूसरा जब भी आपका स्कोर ख़राब रहता है तो आपको पैसा की जरुरत होने पर आप कैसे आसानी से लोन ले सकते है। दोनों बातों को लेकर आपको डिटेल में समझते है इस आर्टिकल में ताकि आपको आगे भविष्य में कोई परेशानी ना आने पाये।

बार बार सिबिल स्कोर के कम हो जाने के कारण

जब भी आपका स्कोर कम होता है तो उसको कम करने के पीछे में आपका ही हाथ होता है और इसके लिए हम दूसरों को ब्लेम नहीं कर सकते है। आपकी रोजाना की आदतों के चलते आपका सीबी स्कोर ख़राब होता है जिसमे आपके द्वारा रोजाना की जाने वाली फाइनेंशल गतिविधियां शामिल है। आपको अपनी इन आदतों को समझना होगा और फिर आप देखेंगे की आगे भविष्य में आपका सिबिल कभी भी ख़राब नहीं होगा। इसके लिए आपको कुछ बातों को हमेशा के लिए ध्यान में रखना होगा।

1. पहला काम आपको ये करना है की कभी भी आपको बार बार ना तो लोन के लिए आवेदन करना है और ना ही इसके बारे में किसी बैंक से जानकारी लेनी है।

2. दूसरा आपका एक लोन अगर चल रहा है तो आपको पहले उसको पूरा करना है और उसके कुछ समय के बाद में अगले लोन के लिए आवेदन करना है।

3. आपका जो क्रेडिट कार्ड है उसकी टोटल लिमिट का आपको केवल 30 परसेंट ही इस्तेमाल करना है और वो भी जरुरत होने पर ही इस्तेमाल में लाना है।

4. किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग ऐप्प के जरिये आपको कोई भी क्रेडिट नहीं लेना है जो की काफी हद तक सिबिल स्कोर के कम होने का कारण बनता है।

5. कभी भी आपको कार लोन, घर लोन, एजुकेशन को एक साथ में नहीं लेना है। पहले एक को चुकाना है और उसके बाद में अगला लोन लेना है।

आप ऊपर दी गई इतनी सी बातों का ध्यान अगर रख लेते है तो आपका सिबिल स्कोर कभी भी कम नहीं होगा और ना ही आपको कोई बैंक लोन के लिए कभी भी मना करेगा। अब इसमें जो सबसे जरुरी काम है वो 4 नंबर वाला है जो की आज के समय में लगभग सभी युवाओं के साथ में होने लगा है। युवा क्रेडिट ले लेते है और फिर उससे शॉपिंग आदि कर लेते है लेकिन समय पर उसका भुगतान नहीं कर पाते जिससे उनका स्कोर निचे चला जाता है।

कम सिबिल में लोन कैसे लेना है?

अब बात कर लेते है दोस्तों आपके काम की जो आपके बहुत काम भी आने वाली है। आपका सिबिल स्कोर डाउन है और आपको अचानक से पैसे की जरुरत पद जाती है तो आप सीधे यार दोस्तों या फिर बैंक के पास में जाओगे की लोन की जरुरत है। अब जरुरी नहीं है की आपको जरुरत है उस समय आपके दोस्तों के पास में पैसे हो तो आपके पास एक ही विकल्प बचता है की बैंक से लोन ले लेते है। लेकिन सिबिल स्कोर कम है तो आपको बैंक भी लोन नहीं देता है।

बात फास जाती है और आप इधर उधर ताकने लगते है की अब आगे क्या करें तो दोस्तों इसके दो तरीके है जब आप ऐसी सिचुएसन में भी लोन ले सकते है और बैंक आपको तुरंत लोन भी दे देगा चलिए जानते है उन दोनों तरीकों के बारे में –

सबसे आसान तरीका तो ये है दोस्तों की आप इस कठिन समय में गोल्ड लोन का लाभ ले सकते है जिसमे सभी बैंकों में आपको लोन मिलेगा। इसमें ये होगा की आपको अपना गोल्ड लेकर बैंक जाना है और उसके बदले में लोन ले लेना है। जब आपका काम हो जायेगा और आपके पास में पैसे आ जाये तो आपको वो लोन ब्याज के साथ में चुकाना है और अपना सोना वापस ले लेना है। अधिकतर लोग इसका ही उपयोग करते है।

दूसरा तरीका भी आसान ही है लेकिन इसमें आपके लोगों के साथ में सम्बन्ध कैसे है इस बात पर निर्भर करेगा की आपको लोन मिलेगा की नहीं। आपको अपने किसी खास जानकर से बात करनी है की उसको लोन चाहिए और वो उसके लिए बैंक में गारंटी देने का काम कर दे। आपका मित्र या रिस्तेदार अगर बैंक में ये गारंटी दे देता ही की अगर आप लोन नहीं भरेंगे तो वो लोन भरेगा तो बैंक आपको लोन दे देगा। इसमें आपके उस मित्र का क्रेडिट स्कोर सही होना जरुरी है।

दोस्तों आपको इन दोनों तरीकों में से कौन सा तरीका इस्तेमाल में लाना है वो आपके ऊपर निर्भर करता है लेकिन अगर आपका सिबिल स्कोर कम है तो आपको ये करना ही होगा नहीं तो आपको लोन नहीं मिलेगा। उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी और आपको इसके इस्तेमाल से बैंक से लोन मिल जायेगा। आप इस आर्टिकल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया निचे कमेंट में दर्ज कर सकते है।

पीएमवाई न्यूज़ भारत की केंद्र सरकार और राज्य की सरकारों की योजना की जानकारी के लिए सबसे सबसे बेहतरीन प्लेटफॉर्म शुरू हुआ है जहां आपको योजनाओं की समूर्ण जानकारी मिलती है। पीएमवाई न्यूज़ से सम्पर्क करने के लिए आप pmmodiyojananews@gmail.com पर ईमेल भेज सकते है।

Post Comment