Haryana Old Age Pension: 5 हजार महीना होगी पेंशन, हरियाणा के बुजुर्गों की होने वाली है मौज

Haryana Old Age Pension 2025 : हरियाणा प्रदेश की सरकार ने प्रदेश में रहने वाले बुजुर्गों की मौज कर रखी है ओर हर महीने उनको मौजूदा समय में जो भी बुजुर्ग हरियाणा प्रदेश का स्थाई निवासी है ओर उसकी आयु 60 वर्ष है तो उसको सरकार हर महीने ₹3,000 रुपए पेंशन का लाभ देती है। अभी 1 अप्रैल 2024 से पहले ये पेंशन ₹2,750 रुपए महीना हुआ करती थी लेकिन सरकार ने इसमें बढ़ौतरी कर दी थी। अब खबर आ रही है कि आने वाले समय में सरकार इस पेंशन को बढ़ाकर ₹5,000 महीना करने का विचार कर रही है।

सरकार की तरफ से अगर इस वृद्धावस्था सम्मान भत्ता (पैंशन) योजना की राशि को बढ़ाकर ₹5,000 महीना किया जाता है तो ये सभी बुजुर्गों के लिए सही भी रहने वाला है क्योंकि इस महंगाई के दौर में अब 3 हजार में कुछ भी खरीदना काफी मुश्किल हो जाता है। जिन बुजुर्गों ने अभी तक अपना नाम पेंशन के लिए दर्ज नहीं किया है उन सभी को अपना आवेदन ऑनलाइन अपना आवेदन करना चाहिए और अगर ऑनलाइन आवेदन करने में परेशानी होती है तो आप अपने नजदीक के सीएससी सेंटर पर जाकर भी आवेदन करवा सकते है। चलिए आपको इस हरियाणा बुजुर्ग पेंशन योजना की पूरी जानकारी दे देते है।

क्या है वृद्धावस्था सम्मान भत्ता (पैंशन) योजना ओर कब शुरू हुई?

हरियाणा में बुजुर्गों को बाकी राज्यों की तुलना में सबसे अधिक पेंशन हर महीने दी जाती है। पड़ोस के राज्य राजस्थान ओर पंजाब तथा यूपी में तो ये काफी कम है। हरियाणा में इस पेंशन की शुरुआत 1 जुलाई 1991 को देवीलाल के मुख्यमंत्री रहते समय शुरू की गई थी। इसकी शुरुआत केवल ₹100 महीना से हुई थी और बाद में समय समय पर इसमें बढोतरी होते होते आज ये ₹3,000 महीना पर आ चुकी है।

इस योजना में सबसे अच्छी बांटने है कि जब आज के समय में बच्चे अपने बुड्ढे हो चुके माता पिता का सहारा बनने की बजाय उनको अकेला छोड़ देते है तो सरकार की ये वृद्धावस्था सम्मान भत्ता (पैंशन) योजना उनके बहुत काम आती है। इस योजना के जरिए मिलने वाले पैसे से वे सभी बुजुर्ग अपना निर्वहन आसानी से कर सकते है। शुरुआत में इस स्कीम में पेंशन के लिए पात्रता आयु 65 वर्ष की निर्धारित की गई थी लेकिन इसको कम करके अब 60 साल किया गया है ताकि अधिक से अधिक बुजुर्गों को इसका लाभ प्राप्त हो सके।

कौन कौन ले सकता है लाभ?

हरियाणा वृद्धा पेंशन योजना 2025 केवल हरियाणा प्रदेश के स्थाई नागरिकों के लिए प्रदेश की सरकार के द्वारा चलाई हुई स्कीम है जिसमे प्रदेश के 60 साल या फिर इससे अधिक आयु के लोगों को हर महीने पेंशन का लाभ दिया जाता है। देखिये कौन कौन लोग इसमें लाभ ले सकते है :

  • हरियाणा का मूल निवासी इसका लाभ ले सकता है।
  • आयु सीमा 60 वर्ष या फिर इससे अधिक का व्यक्ति लाभ ले सकता है।
  • औरत और पुरुष दोनों ही इस योजना में लाभ ले सकते है।
  • ऐसे लोगों को लाभ दिया जा रहा है जिनकी सालाना आय 2 लाख से कम है (पति और पत्नी दोनों को मिलाकर)

हरियाणा प्रदेश की सरकार की तरफ से ये नियम लागु किये है और इनके अनुसार ही लाभ दिया जा रहा है। जिन लोगों की आय सालाना 2 लाख से अधिक है उनको इस योजना का लाभ नहीं दिया जाता। इसके अलावा को सरकारी पेंशन का लाभ ले रहे है उनको भी इस योजना का लाभ नहीं दिया जाता।

कब कब बढ़ौतरी की गई थी पेंशन में

हरियाणा प्रदेश की सरकार की तरफ से इस वृद्धावस्था सम्मान भत्ता (पैंशन) योजना को 1991 को शुरू किया था और उसके बाद में कई बार बढ़ौतरी की गई है। चलिए आपको बताते है की इस योजना में कब कब बढ़ौतरी की गई है और अभी कितनी पेंशन का लाभ दिया जा रहा है।

कब कब बढ़ौतरी की गई थी पेंशन में 
साल   कुल बढ़ौतरीपेंशन
1999₹ 100₹ 200
2004₹ 100₹ 300
2009₹ 400₹ 700
2014₹ 300₹ 1,000
2015₹ 200₹ 1,200
2016₹ 400₹ 1,600
2017₹ 200₹ 1,800
2020₹ 450₹ 2,250
2021₹ 250₹ 2,500
2022₹ 250₹ 2,750
2024₹ 250₹ 3,000

अभी मौजूदा समय में सभी बुजुर्गों को हरियाणा सरकार की तरफ से हर महीने 3 हजार रूपए पेंशन का लाभ दिया जा रहा है और इसमें अब आगे फिर से बढ़ौतरी होने जा रही है। बढ़ौतरी की बाद हम इसलिए कह रहे है क्योंकि बीजेपी की सरकार की तरफ से हर साल इसमें बढ़ौतरी की जा रही है और जैसे जैसे महंगाई बढ़ रही है वैसे वैसे प्रदेश सरकार इसको भी बढाती जा रही है।

पीएमवाई न्यूज़ भारत की केंद्र सरकार और राज्य की सरकारों की योजना की जानकारी के लिए सबसे सबसे बेहतरीन प्लेटफॉर्म शुरू हुआ है जहां आपको योजनाओं की समूर्ण जानकारी मिलती है। पीएमवाई न्यूज़ से सम्पर्क करने के लिए आप pmmodiyojananews@gmail.com पर ईमेल भेज सकते है।

Post Comment