SBI की ये दो स्कीम दे रही है तगड़ी ब्याज दर, 31 मार्च 2025 को हो जायेंगी बंद, निवेश के लिए कुछ समय शेष

SBI Bank Spacial FD Scheme

SBI Bank Spacial FD Scheme : भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से अपनी कुछ स्पेशल अवधी वाली एफडी स्कीम को लोगों के लिए समय समय पर चलाया जाता है जिनमे बाकि की नार्मल एफडी स्कीम से अधिक ब्याज दरों का लाभ ग्राहकों को दिया जाता है। इन स्कीम की अवधी भी काफी कम होती है और निवेश करने के बाद में रिटर्न भी अधिक मिलता है।

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से अपनी ये दो स्कीम अमृत कलस एफडी स्कीम और अमृत वृष्टि एफडी स्कीम के नाम से चलाई जा रही है। ये दोनों स्कीम बैंक की और से चलाई गई सिमित अवधी वाली एफडी स्कीम है जिनमे आपको एकमुश्त पैसा एक निश्चित अवधी के लिए जमा करना होता है और उसके बाद में आपको काफी अच्छी ब्याज दर के साथ में रिटर्न का लाभ मिलता है। देखिये इन दोनों स्कीम में आप कैसे निवेश कर सकते है और निवेश के बाद में आपको क्तिना रिटर्न मिलेगा इसकी भी गणना आज के इस आर्टिकल में करते है।

SBI Amrit Vrishti FD Scheme

सबसे पहले आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से चलाई जा रही अपनी अमृत वृष्टि एफडी स्कीम के बारे में जानकारी दे देते है। दोस्तों इस स्कीम को बैंक की तरफ से 444 दिन की अवधी के लिए निवेश करने के लिए शुरू किया था और अब आने वाले 31 मार्च को इस स्कीम को बैंक की तरफ से बंद कर दिया जाने वाला है।

इस स्कीम को बैंक ने 15 जुलाई 2024 को शुरू किया था और इसमें निवेश करने पर साधारण नागरिकों को 7.25 परसेंट ब्याज दर दी जाती है जबकि इस स्कीम में अगर कोई भी सनीयर सिटीजन निवेश करता है तो उसको बैंक की तरफ से 7.75 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है।

SBI Amrit Kalas FD Scheme

अब बात करते है एसबीआई की दूसरी स्पेशल एफडी स्कीम की जिसमे आपको 400 दिन की अवधी के लिए निवेश करना होता है। इस स्कीम को ही एसबीआई की अमृत कलस एफडी स्कीम के नाम से जाना जाता है। इसमें साधारण नागरिक अगर निवेश करता है तो उसको बैंक की तरफ से 7.1 परसेंट ब्याज दर का लाभ दिया जाता है और इसके अलावा अगर कोई भी सीनियर सिटीजन इस स्कीम में अपना निवेश करता है तो उसको बैंक की तरफ से 7.6 परसेंट ब्याज दर का लाभ मिलता है।

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अपनी इस स्पेशल एफडी स्कीम को भी आने वाली 31 मार्च 2025 को बंद करने जा रहा है और ग्राहकों के पास में अब कुछ समय ही शेष है जब वे इसमें निवेश करके लाभ ले सकते है। इस स्कीम को बैंक की तरफ से 12 अप्रैल 2023 को शुरू किया गया था। ग्राहकों का इसके प्रति निवेश को लेकर उत्साह को देखते हुए बैंक ने इसकी बंद होने की समय सिमा को कई बार आगे भी बढ़ाया था।

दोनों स्कीम में निवेश कैसे किया जाता है?

अगर आप एसबीआई की तरफ से चलाई जा रही SBI Amrit Vrishti FD Scheme और SBI Amrit Kalas FD Scheme में निवेश करने में रूचि रखते है तो निवेश शुरू करना चाहते है तो आपको बता दें की इसके लिए आप एसबीआई की ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग का भी इस्तेमाल कर सकते है और इसके अलावा आप बैंक में जाकर के भी इसमें निवेश कर सकते है।

SBI की ये FD Scheme भी है स्पेशल

भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से अपनी एक और भी एफडी स्कीम चलाई जा रही है जिसको SBI Green Rupee Term Deposit (SGRTD) Scheme के नाम से जाना जाता है। इस स्कीम में ग्राहकों को 1111 दिन, 1777 दिन और 2222 दिन की अवधी के लिए निवेश करना होता है। बैंक की इस एफडी स्कीम में 1111 दिन की अवधी के लिए निवेश करने पर आपको 6.65 परसेंट ब्याज दर दी जाती है।

इसके अलावा जो 1777 दिन की अवधी वाली और 2222 दिन की अवधी वाली एफडी स्कीम है उनमे ग्राहकों को निवेश करने के बाद में 6.40 परसेंट ब्याज दर का लाभ दिया जाता है। ये ब्याज दरें टर्म्स डिपॉजिट पर लागु होती है और अगर आप बल्क में निवेश करना चाहते है तो आपको अलग ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है।

पीएमवाई न्यूज़ भारत की केंद्र सरकार और राज्य की सरकारों की योजना की जानकारी के लिए सबसे सबसे बेहतरीन प्लेटफॉर्म शुरू हुआ है जहां आपको योजनाओं की समूर्ण जानकारी मिलती है। पीएमवाई न्यूज़ से सम्पर्क करने के लिए आप pmmodiyojananews@gmail.com पर ईमेल भेज सकते है।

Previous post

महिलाओं के लिए डाकघर की तगड़ी स्कीम, 2 साल के निवेश पर मिलेगा 32 हजार ब्याज, जाने निवेश के नियम

Next post

डाकघर में हर महीने 500 रूपए जमा करेंगे तो 5 साल में कितना फंड जमा हो जाता है। जाने इसकी पूरी गणना

1 comment

comments user
Rasmi

Rasmi patel

Post Comment